सोमवार, 22 अगस्त 2016

क्या यही प्यार है? अगर ये 10 लक्षण हैं तो हां, आप प्यार में हो

क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया? अगर ज़ोर से चिल्ला के तुमने बोला है 'किया' तो आप शायद समझ जाओगे वो प्यार में पड़ने का आलम. जब आंखों में घर कर लेता है एक ही चेहरा, जब उसके फ़ोन की घंटी राग यमन सा एहसास दिलाती है, जब सपनों पर राज होता है उस जाने-अनजाने इंसान का, तब बेटा समझ जाओ कि प्यार नाम के रोग ने तुम्हें जकड़ लिया है.

1= उसके सामने आते ही चेहरा खिल उठता है

2= जब वो न हो तो ज़िन्दगी बेमानी सी लगती है

3. उसके हर WhatsApp मैसेज पर मन गुलाटियां लगाता है

5. उसे किसी और के साथ देखने पर आग लग जाती है

6. उसकी हर छोटी-बड़ी बात दिलचस्प लगती है

7. उसके साथ मन ही मन सात जन्मों तक की प्लानिंग हो जाती है

8. उसके लिए नामुमकिन को मुमकिन करने का मन होता है

9. उसकी महक रोम-रोम में बस जाती है

10. उसका नाम पूरी दुनिया को बताने का मन करता है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें