
परिचय
शिव खेड़ा एक विश्वविख्यात राइटर और प्रोफेशनल स्पीकर है,कभी अपने युवा अवस्था में कार धोने तथा बीमा एजेंट का काम करने वाले शिव खेड़ा ने अमेरिका में एक बार नार्मन विंसेट पील का एक लेक्चर सुना था जिससे प्रभावित होकर वे आज दुनिया के जाने-माने motivational speker है।शिव खेड़ा अमेरिका में स्थापित क्वालीफाईड लर्निंग सिस्टम इंक के Founder है तथा Famous बुक you can win ''जीत आपकी" के लेखक है .
१= कभी दुष्ट लोगों की सक्रियता समाज को बर्बाद नहीं करती, बल्कि हमेंशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्बाद करती है।
२= Success सिर्फ एक संजोग नहीं है यह हमारे नजरिए का नतीजा हैं और अपना नजरिया हम खुद चुन सकते हैं।
३= यदि आपको लगता है कि आप कर सकते हैं – तो आप कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते – तो आप नहीं कर सकते। दोनों ही सूरतों में आप सही है।
४= घटिया लोग भाग्य में विश्वास करते हैं, हिम्मती और पक्के इरादें वाले वजह और उसके नतीजों में विश्वास करते हैं।
५= खुद को विनम्र बनाओ क्योंकि महत्वपूर्ण होना अच्छा है किन्तु अच्छा होना और भी महत्वपूर्ण।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें