हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे
कृति देव हिंदी टाइपिंग हुआ या कुछ भी जो भी कुछ नया आप सीखना जानना चाहते है उसके लिए सबसे पहले आपको ठानना होगा की हा मुझे हिंदी टाइपिंग सीखनी है उसके लिए कितनी भी मेहनत मुझे करनी पड़े मैं सब करने को तैयार हूँ!!! अगर आप एक बार ठान लिए तो समझ लीजिये आप 50% काम कर चुके है!! मैंने भी हिंदी टाइपिंग सीखी है और मेरा स्पीड आज 60 (WPR) वर्ड पर मिनट है :- मैंने हिंदी टाइपिंग कैसे सिखा !! कहा से सिखा !! आज मैं आपको अपना अनुभव बता रहा हूँ
हिंदी टाइपिंग के लिए कुछ जरुरी बातें :-
- सबसे पहले आपको ये बात ध्यान में रखना है की आप के फिंगर किबोर्ड पर सही क्रम में रहे
- प्रेक्टिस आपको न तो ज्यादा देर तक करनी है न कम समय तक आपको 1 -1 घंटे का टारगेट लेकर 3 शिफ्ट में करनी है
- शुरु में जल्दबाजी करने की जरूरत नही है और न ही कीबोर्ड याद करने की जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जायेंगे आपके आपके फिंगर को सभी कीबोर्ड याद होते जायेंगे
- आपको इस इस लिंक पर जाना है https://indiatyping.com/index.php/typing-tutor/hindi-typing-tutor-krutidev और आपको प्रेक्टिस करनी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें